मध्यप्रदेश
Holika Dahan, Herbal Gulal and Holi of Flowers in Mahakal | महाकाल में होलिका दहन, हर्बल गुलाल और फूलों की होली: संध्या आरती में भक्त हुए सराबोर, जमकर उड़ा गुलाल – Ujjain News

उज्जैन34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन रविवार को पूर्णिमा के मौके पर तड़के सुबह हुई भस्मारती के दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ फूलों की पंखुडिय़ों को उड़ाकर होली खेली। वहीं शाम को संध्या आरती के बाद महाकाल मंदिर परिसर में होलिका का पूजन कर दहन किया। इसके बाद महाकाल मंदिर के पालकी द्वार पर कृष्ण भजनों से परिसर गूंज उठा। देर रात तक दर्शनार्थियों ने भी भजन संध्या का आंनद लिया। सोमवार को धूलेंडी के अवसर पर बाबा महाकाल सुबह भस्मारती में भक्तों के साथ होली खेलेगें।
श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्री ओंकारेश्वर मंदिर के
Source link