टेक स्टार्टअप में कोरोना महामारी के बाद हुई रिकवरी, इससे देश में बढ़े रोजगार के अवसर

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरे विश्व के साथ भारत में भी उद्योग-धंधों को हिला कर रख दिया. कोविड-19 और लॉकडाउन का सीधा असर देश में टेक स्टार्टअप पर भी देखने को मिला था. लेकिन इस सबके बीच अच्छी बात ये रही है कि देश में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ टेक स्टार्टअप में तेजी से रिकवरी देखी गई है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज (NASSCOM) की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन में ढ़ील और सरकार की मदद से टेक स्टार्टअप इंड्रस्टी ने फिर से विकास करना शुरू कर दिया है. NASSCOM की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगले 6 महीने में टेक स्टार्टअप मे 5 गुना की वृद्धि हो सकती है और टेक स्टार्टअप का 50 फीसदी राजस्व भी बढ़ सकता है.
अप्रैल 2020 में टेक स्टार्टअप को हुआ था नुकसान- NASSCOM की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से देश के टेक स्टार्टअप को काफी नुकसान हुआ था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने और सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज से एक बार फिर टेक स्टार्टअप ने गति पकड़ ली.
देश में टेक-स्टार्ट-अप रिकवरी के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर। स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से देश में प्रत्यक्ष रोजगार के सृजन को मिल रहा है बढावा। #AatmaNirbharBharat #TransformingIndia pic.twitter.com/jvQA9WKiMj
— MyGovHindi (@MyGovHindi) November 29, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, Indian startups, Job and growth, Job opportunity, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 30, 2020, 12:30 IST