फुटबाल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया का चुनावी मैदान में नहीं चल रहा जादू, 10 साल में लगातार छठी हार

नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को चुनावी राजनीति में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. रविवार को आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वे बरफंग सीट पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिकशाल दोरजी भूटिया से 4,346 वोटों के अंतर से हार गए. चुनाव रुझानों के मुताबिक भूटिया की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी केवल एक सीट पर सिमट गई, जबकि मौजूदा एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीतीं.
2024 के सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को एक ही चरण में आयोजित किए गए थे. भूटिया ने 2018 में अपनी खुद की हमरो सिक्किम पार्टी बनाई थी, लेकिन पिछले साल इसे एसडीएफ में मिला दिया. वे वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष हैं, जो हिमालयी राज्य में मुख्य विपक्षी दल है. जो अपनी सुरम्य झीलों के लिए जाना जाता है.
पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल से दो बार चुनाव लड़ा था. उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव दार्जिलिंग से और 2016 का विधानसभा चुनाव सिलीगुड़ी से लड़ा था. वे दोनों ही बार चुनाव हार गए. फिर उन्होंने अपने चुनाव लड़ने की जगह को सिक्किम में कर दिया और अपनी पार्टी बनाई. उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव गंगटोक और तुमेन-लिंगी से लड़ा, लेकिन दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे गंगटोक से 2019 का उपचुनाव भी हार गए.
Tags: Sikkim Assembly Election, Sikkim assembly election 2024, Sikkim News
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 20:34 IST
Source link