Morena Superintendent of Police changed the station in-charge of 17 districts, handed over the command of the station to the new station in-charge | मुरैना पुलिस अधीक्षक ने 17 जिलों के थाना प्रभारी बदले, नए थाना प्रभारियों को सौंपी थानों की कमान

- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- Morena Superintendent Of Police Changed The Station In charge Of 17 Districts, Handed Over The Command Of The Station To The New Station In charge
मुरैना24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना पुलिस अधीक्षक ने 17 थानों के थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है। इनमें से अधिकांश को नई पदस्थापना दी गई है। निरीक्षक सुनील खेमरिया को नगर कोतवाल बनाया गया है। इनमें से अधिकांश वे थाना प्रभारी है जो अन्य जिलों से मुरैना में स्थानांतरित होकर आए हैं।
बता दें कि, राज्य शासन की स्थानांतरित प्रक्रिया के तहत जिन थाना प्रभारियों को जिले में 3 साल से अधिक समय हो गया था उन्हें जिले से बाहर भेजा गया है। इसी क्रम में उनकी जगह पर अन्य जिलों से थाना प्रभारियों को मुरैना भेजा गया था। लेकिन इन थाना प्रभारियों को अभी पोस्टिंग नहीं दी गई थी। बीते दिन 15 अगस्त को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने इन थाना प्रभारियों को नवीन थानों में पोस्टिंग दे दी है।

इन थाना प्रभारियों को दी गई पोस्टिंग
थाना कोतवाली की कमान निरीक्षक सुनील खेमरिया को दी गई है। वह ग्वालियर से स्थानांतरित होकर आए हैं। इसी प्रकार निरीक्षक राजकुमारी परमार को स्टेशन रोड थाना प्रभारी बनाया गया है तथा स्टेशन रोड थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को चिन्नौनी थाने की कमान सौंपी गई है। इसी प्रकार ग्वालियर से आए थाना प्रभारी अनिल भदौरिया को दिमनी थाने की कमान सौंप गई है तथा दिमनी में वर्तमान में पदस्थ मंगल सिंह पपोला को बानमौर थाने की कमान सौंपी गई है। ग्वालियर से ही आए आलोक सिंह परिहार को जौरा थाने का प्रभारी बनाया गया है। ग्वालियर से ही आए थाना प्रभारी अनिल भदौरिया को अंबाह थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। वही अंबाह थाने में पदस्थ थाना प्रभारी वीरेश कुशवाहा को सिविल लाइन थाने की कमान सौंपी गई है। थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला को जो कि पहली बार मुरैना में आए हैं उन्हें सराय छोला थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। पहली बार ही आए शशि कुमार जाटव को सबलगढ़ थाने की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक रामनरेश यादव को पहाड़गढ थाने की कमान सौंप गई है। सोनपाल सिंह तोमर को कैलारस थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। मलखान सिंह चौहान को नूराबाद थाने की कमान सौपी गई है वही नूराबाद में पदस्थ वर्तमान थाना प्रभारी भूमिका दुबे को पुलिस लाइन में भेजा गया है। निरीक्षक डिंपल मौर्य को महिला थाने की कमान सौंपी गई है यह भी बाहर से मुरैना आई है। निरीक्षक ओपी रावत को यथावत रखते हुए उन्हें पोरसा थाने में ही रखा गया है। इसी के साथ जितेंद्र दोहरे को रिठौरा थाने की कमान सौंपी गई है।
भूमिका दुबे को छोड़कर सभी को मिले थाने
यहां यह बात देखने मैं आ रही है कि नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे को लाइन में अटैच किया गया है। जबकि जिले में कई और ऐसे थाने हैं जहां पहले से ही उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी जमे बैठे हैं।
Source link