KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम में मैच विनर की एंट्री, जानें प्लेइंग 11 | ipl 2023 KKR vs PBKS 53rd Match Toss Updates Punjab Kings opt to bat against Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, Toss Updates: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले को जीतना होगा।
Cricket
oi-Amit Kumar

KKR
vs
PBKS,
53rd
Match,
Indian
Premier
League
2023:
कोलकाता
के
ईडन
गार्डन
में
पंजाब
किंग्स
के
कप्तान
शिखर
धवन
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
पंजाब
की
टीम
में
भानुका
राजपक्षे
की
वापसी
हुई
है।
केकेआर
की
कोशिश
पंजाब
को
कम
से
कम
स्कोर
पर
रोकने
की
होगी।
वहीं
पंजाब
कोलकता
के
सामने
बड़ा
स्कोर
बनाना
चाहेगी।
दोनों
टीमों
के
लिए
जीत
जरूरी:
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
होने
वाला
यह
मैच
दोनों
टीमों
के
लिए
काफी
अहम
है।
पंजाब
किंग्स
अगर
प्लेऑफ
में
अपनी
दावेदारी
को
मजबूत
करना
चाहती
है
तो
उसे
केकेआर
के
खिलाफ
जीत
दर्ज
करनी
होगी।
वहीं
केकेआर
के
पास
प्लेऑफ
में
बने
रहने
के
लिए
जीत
के
अलावा
दूसरा
कोई
विकल्प
मौजूद
नहीं
है।
प्वाइंट्स
टेबल
में
ऐसी
है
स्थिति:
दोनों
टीमों
के
प्वाइंट्स
टेबल
की
बात
करें
तो
केकेआर
ने
अपने
10
मैचों
में
केवल
4
में
जीत
और
6
मैचों
में
हार
का
सामना
किया
है।
टीम
8
अंकों
के
साथ
8वें
स्थान
पर
है।
वहीं
पंजाब
ने
अपने
10
मैचों
में
5
में
जीत
और
5
में
हार
का
सामना
किया
है
और
टीम
10
अंकों
के
साथ
सातवें
स्थान
पर
है।
हेड
टू
हेड
में
केकेआर
आगे:
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
पंजाब
किंग्स
आईपीएल
में
अब
तक
31
बार
मुकाबला
खेल
चुके
हैं।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
20
मैचों
में
पंजाब
किंग्स
को
हराया
है।
जबकि
पंजाब
किंग्स
ने
11
मैचों
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
को
शिकस्त
दी
है।
केकेआर
का
पलड़ा
पंजाब
पर
भले
ही
भारी
हो,
लेकिन
मौजूदा
सीजन
में
पंजाब
ने
धमाकेदर
प्रदर्शन
किया
है।
ऐसे
देख
सकते
हैं
लाइव
मैच:
पंजाब
किंग्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
मैच
का
मजा
फैंस
आसानी
से
उठा
सकते
हैं।
इस
मैच
का
प्रसारण
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
पर
किया
जाएगा।
जबकि
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
ऐप
पर
होगी।
पंजाब
किंग्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
ऑफिश्यली
ट्विट
हैंडल
से
भी
मैच
की
जानकारी
हासिल
की
जा
सकती
है।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स:
रहमानुल्लाह
गुरबाज़
(विकेटकीपर),
जेसन
रॉय,
वेंकटेश
अय्यर,
नितीश
राणा
(कप्तान),
आंद्रे
रसेल,
रिंकू
सिंह,
सुनील
नरेन,
शार्दुल
ठाकुर,
वैभव
अरोड़ा,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट
प्लेयर:
सुयश
शर्मा।
पंजाब
किंग्स:
प्रभसिमरन
सिंह,
शिखर
धवन
(कप्तान),
भानुका
राजपक्षे,
लियाम
लिविंगस्टोन,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
सैम
कर्रन,
शाहरुख
खान,
हरप्रीत
बराड़,
ऋषि
धवन,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह.इम्पैक्ट
प्लेयर:
नाथन
एलिस।
Recommended
Video

IPL
2023:
Delhi
Metro
में
Virat
Kohli
के
सर्मथन
में
फैन्स
ने
लगाए
नारे,
Video
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
ipl 2023 KKR vs PBKS 53rd Match Toss Updates Punjab Kings opt to bat against Kolkata Knight Riders
Source link