देश/विदेश

Masik Shivratri 2023: साल का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत कल? शिव आराधना से होगा दोगुना लाभ, जानें मुहूर्त, महत्व और मंत्र

हाइलाइट्स

मासिक शिवरात्रि हर माह की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि में मनाई जाती है.
इस साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा.
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर सोमवार को सुबह 07:10 बजे से होगी.
इसका समापन 12 दिसंबर मंगलवार को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा.

Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि का व्रत प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है. यह खास दिन भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए इस दिन भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा की जाती है. इस दिन शिव जी के साथ मां पार्वती की भी पूजा का विधान है. मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाया जाता है. माना जाता है कि माह के प्रत्येक शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा, कष्टों को भी दूर करते हैं. इस समय दिसंबर का महीना चल रहा है. इसलिए इसबार साल का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत 11 दिसंबर को किया जाएगा. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, महत्व और मंत्र के बारे में-

साल 2023 की अंतिम शिवरात्रि कब?

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर सोमवार को सुबह 07:10 बजे से होगी. इस तिथि का समापन 12 दिसंबर मंगलवार को सुबह 06:24 बजे होगा. मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता मुहूर्त होती है, इसलिए साल 2023 की अंतिम शिवरात्रि 11 दिसंबर को मनाई जा रही है. इस दिन शिव की अराधना करने से पूजा का दोगुना लाभ प्राप्त होगा.

साल 2023 की शिवरात्रि पर पूजा का मुहूर्त

मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है. ऐसे में इसबार शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11:47 बजे से रात 12:42 बजे तक है. इस हिसाव से इसदिन आपको शिव जी की पूजा के लिए 55 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा.

मासिक शिवरात्रि का महत्व

जो भक्त मास शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते हैं. दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है. साथ ही अविवाहित जातक के विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती है और सुयोग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन शिवजी के मंत्रों का जाप करना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है.

ये भी पढ़ें:  Ravi Pradosh Vrat upay: रवि प्रदोष पर करें 5 आसान उपाय, बाबा भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद, दूर कर देंगे हर परेशानी

ऐसे करें शिव जी की आराधना

मासिक शिवरात्रि पर पूजा निशिता काल यानी आधी रात के समय करना शुभ माना जाता है. इसलिए पूजा करने से पहले स्नान कर लें और पवित्र हो जाएं. इस खास दिन पर भगवान शिव का दूध या गंगाजल से अभिषेक करें. धतूरा, बेलपत्र, दही, चंदन आदि भी चढ़ाएं. मासिक शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा और शिव मंत्रों का भी जाप करें. इससे साधक को महादेव का आशीर्वाद मिलता है.

ये भी पढ़ें:  Surya Gochar 2023: 16 दिसंबर को सूर्य का गोचर, 5 राशिवाले होंगे मालामाल, धन लाभ, नई जॉब, मकान, वाहन खरीदने का योग

मासिक शिवरात्रि के खास मंत्र

ओम नम:शिवाय.
शंकराय नमः
ॐ महादेवाय नमः.
ॐ महेश्वराय नमः.
ॐ श्री रुद्राय नमः.
ॐ नील कंठाय नमः.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Shivratri


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!