Goodwill Yatra of Bavisa Brahmin Samaj Indore on 24th March | बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर की सद्भावना यात्रा 24 मार्च को: होली मिलन में होगा रंगारग फागोत्सव, ग्रामीण क्षेत्र में शोक निवारण के लिए सोमवार को जाएंगे समाजजन – Indore News

[ad_1]
पं. मनोज व्यास.इंदौर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर द्वारा इस वर्ष भी होली मिलन एवं फागोत्सव का आयोजन समाज कार्यालय 114, आड़ा बाज़ार पर किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष विनय पुराणिक ने बताया कि अनेक वर्षों से चली आ रही परंपरा निभाते हुए इस वर्ष भी होली मिलन एवं फागोत्सव का आयोजन 114, आड़ा बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर रविवार को दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। इसके लिए समाजजन एकत्रित होकर भगवान राधा कृष्ण की पूजन-अर्चन कर फागोत्सव मनाएंगे। इस् दौरान महिला-पुरुष एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई देंगे। इस आयोजन में मनोरंजक गीत, संगीत, कविता, चुटकुले आदि सुनाएंगे। इस कार्यक्रम में मानवेंद्र त्रिवेदी द्वारा ठंडाई आदि का वितरण किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र में सद्भावना यात्रा सोमवार को
Source link