खास खबरडेली न्यूज़

ध्वज यात्रा के साथ रामनवमी महोत्सव का आगाज: रामभक्तों ने निकाली विशाल ध्वजयात्रा, हनुमान टौरिया पर फहराई गई पताका

छतरपुर/ जिला मुख्यालय के शहर में हिन्दू धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहार रामनवमी के अवसर पर छतरपुर में आयोजित होने वाले रामनवमी महोत्सव का आगाज शनिवार दोपहर को भव्य ध्वजयात्रा के साथ हो गया है।
श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में विगत 18वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उसी क्रम में 19वें वर्ष के आयोजन की तैयारियों को लेकर छतरपुर नगर में संतों की अगुवाई में एक विशाल धर्म ध्वज यात्रा निकाली गई जिसमें  जानराय  टोरिया  निर्मोही अखाड़ा के महंत भगवानदास श्रृंगार जी महाराज कोशलेंद्र दास माधव दास जी सुधाकर दास बालक दास रामायणी रामकेशदास जी पंजाब से हरिराम दास  तथा विंद्रावन से पंडित अनिल कुमार शास्त्री जी महराज  श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
समिति के गिरजा पाटकर ने बताया कि यह धर्म ध्वज यात्रा बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़े डीजे के साथ गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर हटवारा मऊ दरवाजा बस स्टैंड जवाहर रोड होते हुए हनुमान टोरिया मंदिर पहुंची ।
यात्रा के दौरान राम भक्त हर्षोल्लास से जय श्रीराम के नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे वहीं सर पर ध्वज पताका रखकर खुशी से झूमते नजर आए । यात्रा मार्ग में जगह जगह धर्म प्रेमियों द्वारा ध्वज यात्रा में चल रहे सभी धर्म प्रेमी का स्वागत एवम पुष्पवर्षा की गई ।
ध्वज यात्रा के हनुमान टौरिया मंदिर पहुंचते ही हनुमान टौरिया ट्रस्ट एवं हनुमान टौरिया समिति द्वारा पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया । ध्वज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से हनुमान टोरिया के महंत राजू महाराज  द्वारा पूजन किया गया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने  श्री राम जानकी सरकार एवं  हनुमान जी महाराज से पूरे कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने की विनती की ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में पूरे क्षेत्र के रहवासियों से सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया।
तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर ध्वज पताका फहराया गया ।
            इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के सदस्य अखिलेश मातेले, डालडा राजू पटवा, संजू त्रिपाठी, गिरजा पाटकर,  प्रमोद सोनी, दीपक गुप्ता, दीपक गोयल, संजय गुप्ता, प्रदीप सेन, तरुण वाजपेई, सौरभ तिवारी अभिषेक मिश्रा, प्रद्युम्न गुप्ता, पप्पू नेता, गजेंद्र चौरसिया, पप्पू अग्रवाल, मगन पंडित, मनीष गुप्ता भोले आनन्द अग्रवाल दिनेश पहारिया संजय जैन श्याम जी गुप्ता प्रदीप दुबे कृष्णा  मोनू भुर्जी नितिन समारी शिवम नामदेव मंगल सिंह सहित नगर के सैकड़ों रामभक्त और अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!