अजब गजब

‘बंगाल में ममता सरकार के अधीन फल-फूल रहे हैं अपराधी’, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का बयान

Image Source : PTI
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते दिनों हिंसा देखने को मिली थी। इस दौरान 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी और अब हालात ऐसे हैं कि कई हिंदू परिवारों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है और उनपर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के संरक्षण में अपराधी फल-फूल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने रांची में कहा, मुर्शिदाबाद ‘‘मुर्शिदाबाद की घटना बहुत दुखद और शर्मनाक है। ये घटनाएं राज्य सरकार के संरक्षण में हो रही हैं। हिंदुओं को वहां से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।’’ 

क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री

बता दें कि वक्फ बिल के खिलाफ बीते दिनों मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई, जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई और कई लोग इस घटना में घायल हो गए। इसके बाद मुस्लिम बहुल जिले में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय बलों की भारी तैनाती की गई है। केंद्रीय मंत्री ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में विधेयक के पास हो चुका है और इस बहस में सभी ने भाग लिया।

‘अधिकतर मुसलमान इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर मुसलमान इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें गुमराह कर रही है और हिंदू समुदाय को निशाना बनाने के लिए उकसा रही है। ममता बनर्जी सरकार के राज में अपराधी फल-फूल रहे हैं। लोग डरे हुए हैं।’’ बता दें कि इसी कड़ी में जो लोग मुर्शिदाबाद में बेघर हो गए हैं, उन्होंने आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से नौकरी दिलाने और मुआवजे दिलाने में मदद करने की अपील की है। 

(इनपुट-भाषा)




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!