बिहार की बेटी ने किया कमाल, मॉडलिंग में दिखाया अपना जलवा, फैशन शो के साथ कर रहीं एक्टिंग

विशाल कुमार/छपरा:- एक समय था जब मॉडलिंग में सिर्फ बड़े शहरों के लड़के-लड़कियां ही जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब तो बिहार की भी बेटियों के हौसलों में भी पंख लगने लगे हैं. वह भी मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए आगे आ रही हैं. हालांकि शुरुआत में उन्हें घर से पूरा सपोर्ट नहीं मिल पाता है. लेकिन एक बार जब सफलता मिलने लगती है, तो घरवाले भी सपोर्ट करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ छपरा की वाणी स्वर्णकार के साथ हुआ. वह बिहार की उभरती हुई मॉडल हैं और उनका मानना है कि वो एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेंगी.
डांस के दौरान मॉडल बनने का आया आइडिया
छपरा शहर के साहेबगंज की रहने वाली वाणी इस वक्त छपरा से ही इंटर की पढ़ाई कर रही हैं. बावजूद मॉडलिंग को लेकर उसका जोश हाई है. वह बताती हैं कि एक बार डांस करने मुजफ्फरपुर गई हुई थी. वहीं उन्हें लगा कि मॉडलिंग में करियर बनाना चाहिए. छोटी सी उम्र में वह अब तक REELZ प्रोडक्शन हाउस गुड़गांव, RR क्लीन प्रोडक्शन पटना, DFW 2.0 दरभंगा आदि के फैशन शो में परफॉर्म कर चुकी हैं. इसके अलावा शॉर्ट मूवी-अंतिम दिन में भी काम कर चुकी हैं. वाणी अपने करियर को लेकर बहुत सजग हैं. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करती हैं. फैशन के क्षेत्र में टॉप की मॉडल बनकर वह जिलेभर का नाम रौशन करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:- भूलकर भी इस दिशा में ना लगाएं पितरों की तस्वीर, इस जगह तो बिल्कुल ना लगाएं, ज्योतिषाचार्य ने चौंकाया
दादा और पापा को नहीं था मॉडलिंग पसंद
वाणी लोकल 18 को बताती है कि उनके दादाजी और पिता को मॉडलिंग पसंद नहीं था. हालांकि मां बहुत सपोर्ट करती थी. लेकिन एक समय ऐसा भी आया, जब मॉडलिंग की कमियों को जानकर वह भी चिंतित रहने लगी. लेकिन जब सफलता मिलने लगी, तो सभी लोग सपोर्ट करने लगे. वाणी Local 18 को आगे बताती हैं कि बिहार में हर पैरेंट्स को अपनी बेटियों के सपनों को पंख लगने देना चाहिए. वह इन दिनों मॉडलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर रिल्स बनाकर भी अपलोड करती हैं. वाणी ने बिहारवासियों से भी अपील की है कि वे सभी अपनी बेटियों को सपोर्ट करें, ताकि उनकी बेटी भी अपने सपनों को पूरा करते हुए घर-परिवार का नाम रौशन कर सके.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 13:11 IST
Source link