Pandokhar Sarkar Dham Mahotsav will be organized from 23rd April | 23 अप्रैल से होगा पंडोखर सरकार धाम महोत्सव का आयोजन: श्रीराम कथा और प्रवचन के साथ देश के प्रसिद्ध गायक देंगें भजन प्रस्तुति – Bhopal News

भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पंडोखर सरकार धाम में पंडोखर सरकार धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ये महोत्सव 23 अप्रैल से शुरु होकर 8 मई तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में कलश यात्रा, श्रीराम कथा, श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ देश के बड़े संतों के प्रवचन भी होंगे। शनिवार को धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरु शरण शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों के कलाकारों को बुलाया गया है, जो महोत्सव में अपनी संस्कृति और कला का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही देश के प्रसिद्ध भजन गायक अलग-अलग दिन संगीत-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। पीठाधीश्वर पं. शर्मा ने बताया कि पिछले 28 सालों से पंडोखर सरकार धाम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ मानव कल्याण को बढ़ावा देना है।
जादूगर नाइट और रामलीला का भी मंचन
Source link