देश/विदेश

Bengaluru man who had not enough money to boy iphone murdered a delivery boy

हाइलाइट्स

आरोपी हेमंत दत्त ने कथित तौर पर शव को जलाने से पहले तीन दिनों तक अपने आवास पर रखा
उसने कस्बे के बाहरी इलाके में किसी बिंदु पर शव को जलाने की योजना बनाई
सीसीटीवी फुटेज में वह पेट्रोल खरीदते और शव को ले जाते हुए पकड़ा गया

बेंगलुरु. पैसे न होने पर भी आई फोन (iPhone) खरीदने की सनक ने एक लड़के को हत्यारा बना दिया. चौंकाने वाली घटना 7 फरवरी को शहर के हसन क्षेत्र में हुई जहां एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy Murder) को मौत के घाट उतार कर उसके शव को जला दिया गया. पुलिस के अनुसार, हत्या से बचने के लिए आरोपी हेमंत दत्त ने कथित तौर पर शव को जलाने से पहले तीन दिनों तक अपने आवास पर रखा. हेमंत ने एक सेकंड हैंड आई फोन आर्डर किया था. 

गौरतलब है कि जब डिलीवरी बॉय सेकेंड हैंड आईफोन (Second Hand iPhone) देने के लिए हेमंत के घर पर पहुंचा तो आरोपी ने डिलीवरी बॉय को अंदर बैठने के लिए कहा. उसने उससे कहा कि वह जल्द ही अपने कमरे से पैसे लेकर लौटेगा. हालांकि आरोपी पैसों की बजाय चाकू लेकर बाहर आया और कथित तौर पर डिलीवरी बॉय को कई बार चाकू से वार किये.

घटना के बाद तीन दिन तक आरोपी अपने आवास पर बोरे में बंधी लाश को दबाए रहा. उसने कस्बे के बाहरी इलाके में किसी बिंदु पर शव को जलाने की योजना बनाई. साक्ष्य नष्ट करने के लिए उसने नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और शव को अपने दोपहिया वाहन पर पास के एक रेलवे स्टेशन पर ले गया, जहां उसने उसे जला दिया. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में वह पेट्रोल खरीदते और शव को ले जाते हुए पकड़ा गया. हसन पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Brutal Murder, Iphone, Karnataka News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!