मध्यप्रदेश
Crowd of farmers seen in agricultural produce market | कृषि उपज मंडी में किसानों की दिखी भीड़: दो दिन में 24 हजार बोरियां आई, कल से तीन दिन मंडी रहेगी – Dhar News

धार17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी खरीदी शुरु होने के बावजूद इन दिनों कृषि उपज मंडी में किसानों की भीड़ हैं। बडी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं, इन दिनों मंडी में किसानों को गेंहू का भाव भी अच्छा मिल रहा है। त्योहारों को देखते हुए नगद खरीदी की और किसानों की रुचि अधिक हैं।
मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 3198 रुपए प्रति क्विंटल है।
Source link