Woman slaps drunk Municipal Corporation employee, video goes viral on social media | ग्वालियर में हाई वोल्टेज ड्रामा: नशे में धूत निगम कर्मचारी को महिला ने जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, विडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल – Gwalior News

ग्वालियर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निगम कर्मचारी को सड़क पर थप्पड़ मारती महिला
ग्वालियर में नगर निगम कर्मचारी और महिला के बीच सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में चूर नगर निगम कर्मचारी महिला से गाली गलौज कर रहा है तो महिला उसकी गाल पर थप्पड़ मार रही है। महिला और नगर निगम कर्मचारी के बीच सड़क पर हंगामा और मारपीट को देखकर सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भी इकट्ठा हो गई। वहीं महिला और नगर निगम कर्मचारी के बीच हो रही मारपीट का यह विडियो किसी अन्य राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। खास बात यह है कि मात्र 200 मीटर की दूरी थाटीपुर थाना है लेकिन सड़क पर महिला और नगर निगम कर्मचारी हंगामा करते रहे मगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
नशे में चूर निगम कर्मचारी करता रहा गाली गलौज
Source link