Slogans were put on vehicles to create awareness about voting | मतदान के लिए जागरुक करने के गाड़ियों पर स्लोगन लगाए: कलेक्टर ने शासकीय वाहनों पर स्लोगन स्टीकर लगाकर कलेक्टर ने किया शुभारंभ – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जनता को जागरूक के लिए स्वीप प्लान के तहत अलग-अलग एक्टिविटी कराईं जा रहीं है। इसी क्रम में आज गुरुवार को शासकीय वाहनों पर स्लोगन लगाकर प्रचार करने की गतिविधि का शुभारंभ कलेक्टर सोनिया मीना ने स्वयं के वाहन पर प्रचार के लिए स्टीकर लगाकर किया। जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह द्वारा अपने-अपने वाहनों पर भी स्लोगन स्टीकर लगाया गया। मताधिकार व मतदान के संवैधानिक कर्तव्य की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। स्वीप प्लान प्रारंभ के बाद आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ टीम द्वारा बस स्टैंड व शहर के अलग-अलग मार्गो पर बसों व अन्य छोटे वाहनों पर जन-जागरूकता तथा मताधिकार के प्रति जागरुकता की थीम पर बने स्टीकर को लगाया गया। वाहनों में बैठे यात्रियों को वोट की ताकत व ज्यादा से ज्यादा मत के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

Source link