Paytm Field Manager Hang Himself For Job Depression – Amar Ujala Hindi News Live

नौकरी के तनाव में दे दी जान।
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में Paytm कंपनी के फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वे इंदौर स्कीम नंबर 78 में रहते थे। पत्नी ने शाम को उन्हें फंदे पर लटके देखा और इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जिसके बाद परिजन शव को लेकर ग्वालियर रवाना हो गए। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
जॉब के लिए तनाव में थे
लसूड़िया पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर में गौरव पिता सुरेश गुप्ता (40) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वे इंदौर में ही पेटीएम कंपनी में ऑपरेशन फील्ड मैनेजर थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन से जॉब के लिए गौरव तनाव में चल रहे थे। आशंका है कि उन्होंने इसी कारण से सुसाइड किया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सही कारण क्या है।
दो बेटियों को छोड़कर चले गए पिता
करीब 8 साल पहले गौरव की शादी हुई थी। उनके परिवार में पत्नी मोहिनी और सात व डेढ़ साल की दो बेटियां हैं। परिवार के मुताबिक गौरव मूल रूप से ग्वालियर के समाध्या कॉलोनी का रहने वाला है। घर में बुजुर्ग माता-पिता और बड़ा भाई है। सुसाइड को लेकर अभी किसी तरह के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट को लेकर जांच की जा रही है। पत्नी मोहिनी के अभी तक बयान नहीं हुए हैं।
Source link