सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल के वकील, आधी रात को सुनवाई की मांग

नई दिल्ली. शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम फिलहाल औपचारिकताएं पूरी करने में लगी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के हवाले से यह खबर आ रही है कि सीएम केजरीवाल के वकील आधी रात को ही सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर जा रहे हैं. रजिस्ट्रार से पेश मामले में तुरंत सुनवाई की मांग करने के लिए वकीलों की टीम उनके घर जा रही है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण दिये जाने का अनुरोध किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया था. इसके कुछ घंटों बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की बेंच द्वारा अंतरिम संरक्षण देने से इनकार करने के बाद उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की उच्च न्यायालय की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है. समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी. उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से केजरीवाल की दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण के अनुरोध संबंधी अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करने को भी कहा.
उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को सुना है और हम इस स्तर पर (संरक्षण देने के लिए) इच्छुक नहीं हैं. प्रतिवादी जवाब दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है.’’ ईडी ने जांच से संबंधित दस्तावेज अदालत के समक्ष रखे और कहा कि पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाने के पर्याप्त कारण और सामग्री मौजूद है. अंतरिम राहत के लिए आवेदन केजरीवाल की उस याचिका का हिस्सा है जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें जारी किए गए ईडी के समन को चुनौती दी गई है.
.
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 22:28 IST
Source link