गृह मंत्री अमित शाह 28 जनवरी को पहुंचेंगे कर्नाटक, सीमा विवाद या फिर चुनावी एंट्री… सस्पेंस बरकरार

हाइलाइट्स
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल से कर्नाटक दौरे पर
भाजपा कर्नाटक के कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
हुबली-धारवाड़ और बेलागवी का दौरा कर सकते हैं
बेंगलुरु. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कल ( 28 जनवरी को) कर्नाटक के दौरे पर होंगे. इस दौरान वे हुबली-धारवाड़ और बेलागवी का दौरा करेंगे. यहां रोड शो सहित अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यह एक महीने में उनका दूसरा दौरा है. एक सूत्र के मुताबिक, अमित शाह हुबली में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कर्नाटक के भाजपा संगठन को भरोसा है कि इस दौरे से संगठन में तेजी आएगी और कार्यकर्ता उत्साहित होंगे. यहां पार्टी मिशन 150 पर काम कर रही है और उसे उम्मीद है कि वह 224 में से 150 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि राज्य में एक बार फिर से उनकी सरकार बनेगी. यहां मई तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी तैयारी में लगे हुए हैं और भारत जोड़ो यात्रा के बाद से यहां माहौल बदल गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही राहुल गांधी भी राज्य का दौरा करेंगे. कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर्नाटक का दौरा किया था. उन्होंने कहा था कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए देने का वादा है.
इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले केएलई के बीवीबी कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे एक इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह धारवाड़ में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास करेंगे. वे कुंडागोल में विजय संकल्प अभियान में भाग लेंगे. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्र के हवाले से बताया कि रैली के बाद बेलगावी जिले में पार्टी मामलों के संबंध में दो बैठकें आयोजित की जाएंगी जिनमें अमित शाह के शामिल होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Home Minister Amit Shah, Karnataka
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 19:10 IST
Source link