मध्यप्रदेश

SDM and veterinary officer came out on the streets of Raisen, removed the animals, advised the owners that if they are left open in future, action will be taken. | रायसेन में सड़कों पर उतरे एसडीएम और पशु चिकित्सा अधिकारी: पशुओं को हटाया मालिकों को दी समझाइश, आगे से खुला छोड़ा तो होगी कार्रवाई – Raisen News

रायसेन में एसडीएम और पशु चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर रोड पर बैठे मवेशियों को हटाकर पशु मालिकों को समझाइश दी। कहा कि अगर दोबारा से यह पशु रोड पर बैठे दिखाई दिए तो उन्हें कांजी हाउस और गौशाला पहुंचने की कार्रवाई की जाएगी। भोपाल रोड से

.

एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद दो दिन पहले ग्राम पंचायत के माध्यम से सभी जगह डोंडी पिटवाकर लोगों को सूचित भी किया गया था कि गौ माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए उन्हें खुले में ना छोड़ें, अगर इसके बाद भी पशुपालक अपने पशुओं को खुला छोड़ते हैं और सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाएगा।

रायसेन में सड़कों पर बैठने वाले पशुओं से सुरक्षा को लेकर 4 सेक्टर बनाए गए हैं। इसमें बिलखिरिया पेट्रोल नाका सेहतगंज तक रायसेन तक, दूसरा औबेदुल्लागंज मंडीदीप टोल नाका बिशन खेड़ी तक, तीसरा सुल्तानपुर रोड से खरगोन टोल नाका हरसिली, तथा चौथा खरगोन से देवरी टोल नाका तक। आज बिलखिरिया से टोल नाका सेहतगंज सेक्टर पर रोड पर बैठे पशुओं को हटाया गया है। आज से रोज ही कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!