मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में निरंकार पाठक ने संभाला सटई का प्रभार

नगर परिषद सटई में आज दिनाक 18 जुलाई 2023 को श्री निरंकार पाठक ने सीएमओ के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है , श्री पाठक ने कार्यप्रभार ग्रहण करते ही समस्त शाखा प्रभारियो के बैठक लेकर उनको जनता से जुड़ी सेवाओ एवं कार्यो को सुगमता से करने एवं कार्यालयीन कार्यो राजस्व वसूली, आदि समस्त कार्यो को कर्तव्यनिष्ठा के साथ बिना विलम्ब निपटाने हेतु निर्देश दिए. और वर्तमान में शाशन की योजनाओं पी एम स्वनिधि , जनकल्याण संबल, प्रधान मंत्री आवास योजना , अमृत योजना 2.0, डे एन यू एल एम, श्रमकार्ड , स्वच्छता इत्यादि योजनाओ की समीक्षा कर यथोचित प्रगति लाने हेतु भी निर्देशित किया , इस मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी श्री बाल मुकुंद शुक्ला , श्री नरेन्द्र पाठक, श्री मदन मोहन रैकवार, श्री मातादीन यादव , सत्यपाल रैकवार, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर श्री निवास विश्वकर्मा , मोहम्मद रिज़वान, सुमित खरे, आदित्य पाठक, एवं राहुल कंसोटिया, आनंद शुक्ला , धीरेंद्र त्रिपाठी आदि कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने श्री पाठक का अभिनंदन किया
श्री पाठक मूलरूप से सटई के रहने वाले है और उनके कार्यभार ग्रहण करते ही उनको बधाई देने वालो का तांता लगा रहा एवं नगर की जनता में श्री पाठक की कार्यशैली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला , श्री निरंकार पाठक जी की सहजता एवं मिलनसार होने के कारण जनता का खासा जुड़ाव हर जगह देखने को मिलता है नगर परिषद सटई से पहले नगर पालिका परिषद नौगांव का तत्कालीन प्रभार भी श्री पाठक जी के पास रहा है जहां जनता ने इनको काफी सराहा है।
श्री पाठक जी ने बताया कि नगर सटई हमारा ग्रह नगर है जिसके समुचित विकाश के लिए वे कार्ययोजना तैयार करेगे , नगर में साफ सफाई, पार्क , चौड़ी सड़क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, एवं शासन की मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने का विजन श्री पाठक जी का है/