मध्यप्रदेश
Mayor’s experiment to improve traffic in Indore | इंदौर में यातायात सुधारने के लिए महापौर का प्रयोग: जवाहर मार्ग, बड़ा गणपति,कृष्णपुरा छत्री सर्कल रहेगा वन वे; ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजवाड़ा और जवाहर मार्ग क्षेत्र के यातायात को सुधारने के लिए सोमवार को बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री और नंदलालपुरा से लेकर राजमोहल्ला तक के मार्ग को वन वे किया जा रहा है। यातायात में सुधार की दिशा में यहा बड़ा कदम माना जा रहा है। रूट डायवर्ट होने के कारण वाहन बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री की ओर जा तो सकेंगे, लेकिन उन्हें इस मार्ग से वापस आने की अनुमति नहीं रहेगी। इसी तरह जवाहर मार्ग पर वाहन राजमोहल्ला से नंदलालपुरा की ओर जा सकेंगे, लेकिन इसी मार्ग से वापस आने की अनुमति नहीं रहेगी।
जवाहर मार्ग पर राजमोहल्ला से नंदलालपुरा तक की 1.8 किमी लंबी
Source link