Liquor consignment caught near Narmada bank before Holi | होली से पहले नर्मदातट के करीब पकड़ाई शराब की खेप: नर्मदापुरम में घर में छिपा रखी थी 1.75लाख की अंग्रेजी शराब की 40 पेटियां – narmadapuram (hoshangabad) News

2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम शहर में भलेई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद शराब की दुकानों को नर्मदा नदी से 5 किमी दूर कर दिया हो। पर शहर में शराब का अवैध कारोबार और अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है। शराब माफिया और शराब कारोबार से जुड़े लोग बेखौफ होकर शहर में शराब की खेप पहुंचा रहे है। माफिया मां नर्मदा को भी अपवित्र करने से बाज नहीं आ रहे। लेकिन इसे रोक पाने में आबकारी विभाग विफल हो रहा है। शहर में कितनी बड़ी मात्रा में शहर में देशी और विदेशी शराब का परिवहन और विक्रय हो रहा। इसका अंदाजा कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पिछले 3 दिन में की दो बड़ी कार्रवाई से लगा सकते हैं। बुधवार रात को भी कोतवाली थाना पुलिस ने एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में राजघाट के पास एक घर से अंग्रेजी शराब की 40 पेटियों का जखीरा पकड़ा है। जप्त शराब करीब 1.75 लाख रुपय की है। पुलिस ने एक युवक सुरेश पिता डालचंद केवट निवासी नावघाट को पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक शराब लोकसभा चुनाव में और होली पर शहर में खपाने के लिए आई थी। जिसे बिकने के पहले ही पुलिस ने छापा मार पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट
Source link