Were making reels on train tracks, caught | ट्रेन की पटरियों पर बना रहे थे रील, पकड़े गए: जहां खड़े होकर चल रहा था शूट, वहीं से गुजरी हाई स्पीड ट्रेन – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए खड़ा युवा छात्र, पुलिस ने पकड़कर सिखाया सबक
ग्वालियर में ट्रेन की पटरियों पर सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे लड़कों को आरपीएफ ने पकड़ा है। एक लड़का पटरियों के ठीक बीच में खड़ा था और दूसरा लड़का वीडियो शूट कर रहा था। जब आरपीएफ के जवानों की नजर उन पर पड़ी तो पुलिस ने समय पर पहुंचकर उनको पकड़ा है। जहां से वह पकड़े गए हैं वहीं से दो मिनट बाद एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई है। रेलवे पुलिस के अफसरों ने दोनों लड़कों को जमकर फटकार लगाई है। पुलिस का कहना है कि ऐसा न हो कि एक 40 सेकंड की रील के लिए आप अपनी जान से हाथ धो बैठो। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की है।

आरपीएफ ने रील बनाते दो लड़कों को पकड़ा है।
सोशल मीडिया पर अक्सर आपने देखा होगा कि कई रील्स इस तरह की
Source link