दिन पे दिन शहर स्वच्छता और सुंदरता की ओर अग्रसर: कलेक्टर ने रात्रि पैदल निकलकर ऑटोमैटिक रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण किया

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के छतरपुर शहर की सुंदरता और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। दिन पे दिन शहर स्वच्छता और सुंदरता की ओर अग्रसर हो रहा है। इससे आम जनमानस को सकारात्मक वातावरण मिल रहा है।स्वच्छता कार्य को और सुदृढ़ बनाने ऑटोमैटिक रोड स्वीपिंग मशीन का विगत मंगलवार की देर रात्रि ऑन रोड ट्रायल किया गया। मशीन के स्वच्छता कार्य को परखने कलेक्टर संदीप जी.आर. ने देर रात्रि पैदल निकलकर पन्ना नाके पर स्वच्छता कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मशीन के बेहतर तरीके से संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने पैदल चलकर स्वच्छता कार्य के निरीक्षण के अलावा जितनी दूरी तक डिवाइडर है वहां तक व्यवस्थित तरीके से लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्वीपिंग मशीन द्वारा आकाशवाणी तिराहा होते हुए किशोर सागर मार्ग और पन्ना रोड पर स्वच्छता कार्य किया गया।
ऑटोमैटिक रोड स्वीपिंग मशीन स्वच्छता में लगाएगी चार चांद
ऑटोमैटिक रोड स्वीपिंग मशीन लगभग एक घंटे में 6 से 8 किमी लंबी सडक़ को एक घंटे में ही साफ कर देगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सडक़ पर धूल का एक भी कण नजर नहीं आएगा। सडक़ के किनारे व डिवाइडर के पास जमा होने वाली धूल भी अब मिनटों में साफ हो जाएगी। मशीन के दोनों तरफ झाडूनुमा सिस्टम फिट है और वैक्यूम क्लीनर भी काम करेगा। इतना ही नहीं सफाई के दौरान धूल भी नहीं उडऩे देगा क्योंकि साथ-साथ छिडक़ाव भी होगा।