शहर की प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारों पर एसडीएम का औचक निरीक्षण

छतरपुर। आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर आगामी होली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर छतरपुर शहर के मिष्ठान भंडारों एवं किराना व्यवसायी के यहां खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को नवागत एसडीएम अखिल राठौर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दर्शन स्वीट्स, बालाजी स्वीट्स एवं बीकानेर स्वीट्स सहित अन्य मिष्ठान भण्डारों से सेम्पल लिए हैं। नवागत एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मिष्ठान भण्डारों की जांच की जा रही है। वहीं जहां मिठाई बनाई जा रही है वहां गंदगी पाई गई है, कम लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे खाद्य पदार्थों में कीड़े, मकोड़ों का डर बना रहता है। ऐसे मिष्ठान भण्डारों पर नगर पालिका के माध्यम से जुर्माने की कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं मिठाई के सेम्पल लिए जा रहे हैं। अगर सेम्पल अमानक पाए जाते हैं तो दुकानदारों पर एफआईआर भी कराई जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार अरविंद शर्मा, नायब तहसीलदार इंदु गौण, खाद्य अधिकारी, नगर पालिका का अमला मौजूद रहा। इस संबंध में छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि होली के त्यौहार कोदेखते हुए शहर की प्रतिष्ठित दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया है। एसडीएम ने सभी दुकानदारों से जहां मिष्ठान तैयार किया जाता है वहां की रंग रोगन व्यवस्था एवं प्रकाश की व्यवस्था अच्छी होने की हिदायत दी है। आज उन्होंने शहर के कृष्णा स्वीट, दर्शना स्वीट, बीनेर स्वीट, मोदी स्वीट पन्ना नाका, बालाजी स्वीट एवं कई दुकानों पर अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। कई जबकि सेंपल भी लिए और उनकी जब्ती की गई है सभी के सभी मिष्ठान दुकानों में एसडीएम की इस कार्यवाही से हडकंप मचा रहा।