मध्यप्रदेश

Mp News: Cm Says If Candidates Come To The Field, The Election Will Be Held – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:सीएम बोले


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों का घमासान शुरू हो गया है। पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 19 अप्रैल को जिन छह सीटों पर मतदान होना है, उसके लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं। सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए बुधवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो गए हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने अब तक सिर्फ दस प्रत्याशियों के नाम ही घोषित किए हैं। 

सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सीधी पहुंचे। उन्होंने चुनाव अभियान का शंखनाद किया। इससे पहले भोपाल में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित नहीं होने पर चुटकी ली। उन्होंने सीधी रवाना होने से पहले कहा कि चुनाव की तारीख घोषित हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश सहित देश की ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। लोकतंत्र में हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ्य रहें और अपने मैदान पकड़े, लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक कांग्रेस के ठिकाने तक नहीं है।  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस के 18 प्रत्याशी घोषित होने हैं। आज से हमारे प्रत्याशियों का नामांकन फॉर्म भरने का क्रम शुरू हो रहा है। मैं सीधी में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा का नामांकन फॉर्म भरवाने जा रहा हूं। मेरे साथ वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल जी भी सीधी जा रहे हैं। उम्मीद है कि लोकतंत्र में जल्दी से प्रत्याशी मैदान में आए तो चुनाव हो जाए, लेकिन क्या करें कांग्रेस के संकट इतने हैं कि वे लोग निपट ही नहीं रहे हैं।

कल आएगी कांग्रेस की लिस्ट

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दे दी है। इस वजह से पार्टी प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। इसमें से 10 नाम घोषित किए जा चुके हैं। अभी भी 18 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला होना है। कांग्रेस की केंद्रीय इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की मंगलवार को बैठक हुई लेकिन उसमें मध्य प्रदेश के 18 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लग सकी। अब सीईसी की बैठक 21 मार्च को होगी, जिसके बाद शेष नाम जारी किए जा सकते हैं। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!