Husband-wife and cow died in three road accidents | तीन सड़क हादसों में पति-पत्नी और गाय की मौत: उदयपुरा में बाइक-जीप की टक्कर; देवरी में झोपड़ी में घुसी कार, 4 घायल – Raisen News

नेशनल हाईवे 45 पर झोपड़ी में घुसी कार; एक गाय की मौत।
रायसेन में बुधवार रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पति-पत्नी सहित एक गाय की मौत हो गई। उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतेहरी के पास पहली दुर्घटना हुई। यहां बाइक और जीप की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार अनिल भारके और उनकी पत्नी कृष्णा भारके की मौके प
.
दूसरी दुर्घटना देवरी में नेशनल हाईवे 45 पर पपलई में हुई। यहां एक कार पहले बोर्ड से टकराई और फिर झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में एक गाय की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग घायल हुए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाइक पर सवार दो लोग हुए घायल तीसरी दुर्घटना रायसेन कोतवाली क्षेत्र में भोपाल रोड स्थित सादलतपुर के पास हुई। चिकलोद जाते समय एक बाइक रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
भोपाल रोड पर बाइक रेलिंग से टकराई, दो लोग घायल।
Source link