मध्यप्रदेश
Responsibility handed over to officials in the Ministry Service Officers-Employees Association | मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी: भगवान सिंह यादव बने मानद संरक्षक, राजकुमार पटेल एवं आलोक वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष – Bhopal News

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Responsibility Handed Over To Officials In The Ministry Service Officers Employees Association
राजकुमार पटेल,भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के विजेता प्रतिनिधियों के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक बनाए गए हैं, जबकि सेवानिवृत्त अवर सचिव भगवान सिंह यादव मानद संरक्षण की भूमिका में संघ में रहेंगे। ऐसे ही राजेश कौल को संरक्षक, आशीष सोनी को सलाहकार और राजकुमार पटेल एवं आलोक वर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वर्मा इस पद में अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
संघ का सचिव आलोक वर्मा को बनाया गया है, तो एलएस धुर्वे
Source link