दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बनी फौलादी दीवार टूटी, दोनों ओर मन रहा जश्न

नई दिल्ली. दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर बनी फौलाद सी दीवार आखिर टूट गयी. लंबे समय से लोग इसका इंतजार कर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ओर ‘जश्न’ का माहौल है, आसपास के लोग खुश हैं क्योंकि दोनों राज्यों के बीच आना-जाना अब और आसान हो जाएगा. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली के बीच मुख्य बॉर्डर यूपी गेट है. गाजियाबाद और ट्रांस हिडन के ज्यादातर लोग दिल्ली की ओर आने जाने में इस बॉर्डर का प्रयोग करते थे. टैफिक पुलिस के अनुसार रोजाना इस बार्डर से करीब एक लाख वाहनों का आवागमन होता है. करीब 36 पूर्व शुरू हुए किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर कंक्रीट की मजबूत दीवार खड़ी कर दी थी. इस दीवार की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीवार बनाने से पहले सरियों का जाल बनाया गया था, जिससे किसान अगर ट्रैक्टर या बुलडोजर की टक्कर से भी टूट न सके.
इस दीवार के बनने के बाद यहां से आवागमन बंद हो गया था. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे या एनएच 9 से ही आवागमन हो सकता था. यहां के लोग महराजपुर बॉर्डर होकर ही जाते थे. यहां पर भी दिल्ली पुलिस के चार लेन में केवल एक ही लेन खोल रखी थी. इस वजह से यहां पर सुबह और शाम को जाम लगता था. जिसमें लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते थे. इसके अलावा प्रदूषण भी बढ़ता था.
इस दीवार को हटाने का काम मंगलवार को शुरू किया गया है और बुधवार दोपहर तक बॉर्डर पूरी तरह से साफ कर दिया गया. अब किसान आंदोलन पूरी तरीके से कंट्रोल है और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली और नोएडा गाजियाबाद में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि आवागमन बिना अवरोध के सुचारू किया जाए.
.
Tags: Ghaziabad News, Kisan Aandolan, Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 18:18 IST
Source link