अजब गजब

US, यूरोप, चीन जैसे विदेशी शेयर बाजारों में लगाना है पैसा? फिलहाल खुले हैं ये दरवारे, पर जल्द हो सकते हैं बंद

Last Updated:

यदि आपको लगता है कि आने वाले समय में अमेरिया या चीन या फिर यूरोपीय देशों के बाजार अच्छा रिटर्न दे सकते हैं तो भारत में बैठे-बैठे वहां भी निवेश कर सकते हैं. हम आपको उन फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिनमें आप फिलहाल…और पढ़ें

कुछ खास स्कीमों के जरिए आप विदेशी शेयर बाजारों में पैसा लगा सकते हैं. (Image – Shutterstock)

Invest in foreign stocks from India : भारत का शेयर बाजार दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. लेकिन फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि अमेरिका के शेयर बाजार में पैसा लगाकर ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है. कुछ यूरोपियन देशों के बाजारों में तो कुछ चीन के बाजार में निवेश को बेहतर समझते हैं. इसके अलावा कुछ निवेशकों को दुनिया से बाकी उभरते बाजारों में पैसा लगाने की इच्छा भी होती होगी. परंतु ज्यादातर निवेशकों को दुनियाभर के तमाम बाजारों में निवेश करने का तरीका मालूम नहीं है.

ऐसे में यदि आप चीन की ग्रोथ में हिस्सेदारी लेना चाहते हैं और अमेरिका के स्टॉक मार्केट में टेक्नोलॉजी लहर की सवारी करना चाहते हैं तो यह काम बेहद आसान है. म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश करना एक प्रभावी तरीका साबित हुआ है, लेकिन इसके लिए रेगुलेटरी नियमों की भी बाधा है.

रेगुलेटरी के नियम
फरवरी 2022 में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों से विदेशी शेयरों में और निवेश बंद करने को कहा था. इसका कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विदेशी प्रतिभूतियों और फंड्स में निवेश के लिए निर्धारित $7 बिलियन (लगभग ₹58,800 करोड़) की सीमा से अधिक न हो जाए, इसकी रक्षा करना था. RBI ने व्यक्तिगत फंड हाउस के लिए $1 बिलियन (लगभग ₹8,400 करोड़) की सीमा और विदेशी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश के लिए $1 बिलियन (लगभग ₹8,400 करोड़) की सीमा भी तय की थी.

बाद में, नियामक ने म्यूचुअल फंड्स को विदेशी शेयरों में निवेश की अनुमति दी, बशर्ते कि उनका फंड RBI की सीमा के भीतर ही रहे. तब से कई फंड हाउस ने कभी-कभी सब्सक्रिप्शन लेना शुरू किया. वर्तमान में, 76 अंतरराष्ट्रीय योजनाओं में से 43 सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. हालांकि ये सभी योजनाएं सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की अनुमति देती हैं, लेकिन कई में एकमुश्त निवेश (लम-सम) बंद हैं. अधिकांश योजनाओं ने Systematic Transfer Plans (STP) के लिए भी स्विच-आउट या किस्तों की अनुमति फिर से शुरू कर दी है. यह बात विशेष तौर पर नोट कर लें कि निवेशकों को इन योजनाओं में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

न्यूज़18 की सहयोगी वेबसाइट मनीकंट्रोल ने उन अंतरराष्ट्रीय योजनाओं की लिस्ट दी है जो सब्सक्रिप्शन के लिए खुली हैं. उसी को हम यहां हिन्दी में दे रहे हैं. ध्यान रहे कि फंड हाउस अपनी सीमा के करीब पहुंचने पर सब्सक्रिप्शन को स्थगित कर सकते हैं.

योजना का नाम क्षेत्र लम-सम SIP
आदित्य बिड़ला SL NASDAQ 100 FOF अमेरिका प्रति दिन सीमा ₹1 करोड़ ओपन
एक्सिस S&P 500 ETF FoF अमेरिका ओपन ओपन
बंधन US इक्विटी FoF अमेरिका प्रति दिन सीमा ₹7 करोड़ ओपन
एडेलवाइस US टेक्नोलॉजी इक्विटी FOF अमेरिका ओपन ओपन
एडेलवाइस US वैल्यू इक्विटी ऑफशोर अमेरिका ओपन ओपन
फ्रैंकलिन इंडिया फीडर – फ्रैंकलिन U.S. Oppo अमेरिका ओपन ओपन
मोतीलाल ओसवाल NASDAQ 100 ETF अमेरिका बंद ओपन
मोतीलाल ओसवाल NASDAQ 100 FOF अमेरिका बंद ओपन
मोतीलाल ओसवाल NASDAQ Q 50 ETF अमेरिका बंद ओपन
मोतीलाल ओसवाल S&P 500 इंडेक्स फंड अमेरिका बंद ओपन
SBI इंटरनेशनल एक्सेस-US इक्विटी FoF अमेरिका ओपन ओपन
एक्सिस ग्रेटर चाइना इक्विटी FoF चीन ओपन ओपन
एडेलवाइस ग्रेटर चाइना इक्विटी ऑफ-शोर चीन ओपन ओपन
आदित्य बिड़ला SL ग्लोबल इमर्जिंग Oppo ग्लोबल प्रति दिन सीमा ₹1 करोड़ ओपन
आदित्य बिड़ला SL ग्लोबल एक्सीलेंस Eq FoF ग्लोबल प्रति दिन सीमा ₹1 करोड़ ओपन
आदित्य बिड़ला SL इंटरनेशनल इक्विटी फंड ग्लोबल प्रति दिन सीमा ₹1 करोड़ ओपन
एक्सिस ग्लोबल इक्विटी अल्फा FoF ग्लोबल ओपन ओपन
एक्सिस ग्लोबल इनोवेशन FoF ग्लोबल ओपन ओपन
इनवेस्को इंडिया – Inv ग्लोबल Eq इनकम FoF ग्लोबल ओपन ओपन
इनवेस्को इंडिया – Inv पैन यूरोपियन Eq FoF ग्लोबल ओपन ओपन
कोटक ग्लोबल इनोवेशन FoF ग्लोबल ओपन ओपन
मोतीलाल ओस डेवेलप्ड मार्केट Ex US ETFs FoF ग्लोबल बंद ओपन
मोतीलाल ओस MSCI EAFE टॉप 100 सेलेक्ट इंडेक्स फंड ग्लोबल बंद ओपन
PGIM इंडिया ग्लोबल इक्विटी Oppo फंड ग्लोबल ओपन ओपन
सुंदरम ग्लोबल ब्रांड फंड ग्लोबल ओपन ओपन
बरोड़ा BNP परिबास एक्वा FoF एक्वा ओपन ओपन
फ्रैंकलिन एशियन इक्विटी फंड एशिया ओपन ओपन
इनवेस्को इंडिया – Inv ग्लोबल कंज्यू ट्रेंड्स FoF कंजंप्शन ओपन ओपन
एडेलवाइस ASEAN इक्विटी ऑफ-शोर फंड उभरते बाजार ओपन ओपन
एडेलवाइस इमर्जिंग मार्केट्स Oppo Eq ऑफशोर उभरते बाजार ओपन ओपन
कोटक ग्लोबल इमर्जिंग मर्केट फंड उभरते बाजार ओपन ओपन
PGIM इंडिया इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड उभरते बाजार ओपन ओपन
एडेलवाइस यूरोप डायनामिक इक्विटी ऑफ-शोर यूरोपीय ओपन ओपन
फ्रैंकलिन इंड फीडर – टेम्पल यूरोपीय Oppo यूरोपीय ओपन ओपन
PGIM इंडिया ग्लोबल सिलेक्ट रियल एस्टेट सेक FoF रियल एस्टेट ओपन ओपन
कोटक इंटरनेशनल REIT FoF REITs ओपन ओपन
महिंद्रा मैन्यूलाइफ एशिया पैसिफिक REITs FoF REITs ओपन ओपन
आदित्य बिड़ला SL US Tre 1-3 वर्ष बॉन्ड ETFs FoF डेब्ट प्रति दिन सीमा ₹1 करोड़ ओपन
आदित्य बिड़ला SL US Tre 3-10 वर्ष बॉन्ड ETFs FoF डेब्ट प्रति दिन सीमा ₹1 करोड़ ओपन

homebusiness

US, यूरोप, चीन समेत विदेशी मार्केट में लगाना है पैसा? अभी खुली हैं ये स्कीमें


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!