बॉर्डर क्रॉस कर भारत घुसे 14 बांग्लादेशी, 9 के पास मिली ऐसी चीज, सिक्योरिटी एजेंसियों की फटी रह गईं आंखें – 14 bangladeshi infiltrator cross border enter in india 9 of them aadhaar card cm himanta biswa sarma international conspiracy

गुवाहाटी. बांग्लादेश से लगती सीमा सैकड़ों किलोमीटर तक फैली है. मैदान के साथ ही पहाड़, नदी और जंगल का क्षेत्र भी इसके अंतर्गत आता है. ऐसे में घुसपैठ और तस्करी पर लगाम लगा पाना काफी मुश्किल काम है. बॉर्डर इलाके को सेफ और सिक्योर करने के लिए भारत ताड़बंदी का भी चल रहा है. पहाड़, नदी और फॉरेस्ट एरिया में बाड़ लगाने का काम कतई आसान काम नहीं है. इसके बावजूद बॉर्डर एरिया को सुरक्षित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के कंधे पर बांग्लादेश से लगती सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है. आए दिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के अवैध तरीके से भारत में घुसने की खबरें सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद जानकारी दी है.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से 14 लोग राज्य में घुसे थे. इनमें से 9 के पास से आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. यह देश् की सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील मामला है. बड़ा सवाल यह है कि घुसपैठियों ने आधार कार्ड कहां से और कैसे बनवा लिए? फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाने में किन लोगों ने इनकी मदद की? बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से आधार कार्ड बरामद किए जा चुके हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस और चौकन्नी हो चुकी हैं. उसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं.
9 घुसपैठियों के पास आधार कार्ड
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 14 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. इनमें से 9 के पास आधार कार्ड भी मिले हैं. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर एक पोस्ट में कहा कि इन विदेशियों को मंगलवार को दक्षिण सलमारा-मनकाचर और करीमगंज जिलों में पकड़ा गया था. उन्होंने कहा, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को दक्षिण सलमारा और करीमगंज में असम पुलिस ने अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था. उनमें से 9 के पास भारतीय आधार कार्ड पाए गए.’
अभी तक 108 घुसपैठिया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य पुलिस बल की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जब से बांग्लादेश में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है, हमने कड़ी निगरानी रखी है और इस अवधि में 108 घुसपैठियों को पकड़ा है.’ असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं. दूसरी तरफ, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी घुसपैठ के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं. सुरक्षाबलों की चौकसी और सतर्कता से लगातार गिरफ्तारियां भी होती हैं.
Tags: Assam news, Bangladesh Border, National News
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 19:36 IST
Source link