अजब गजब

बीएससी की पढ़ाई कर इस शख्स ने चुनी किसानी, अब खेती में प्रयोग कर कमा रहा लाखों, अपनाई ये अनोखी तकनीक

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया:- युवा किसान नई-नई तकनीक और फसल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इससे कम मेहनत और कम लागत में बेहतर मुनाफा हो रहा है. पूर्णिया के बनमनखी के कचहरी बलुवा हेमनगर के युवा शशि कुमार पढ़े-लिखे किसान हैं. बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने खेती की राह चुनी. वो अपने खेत में सालों से नई तकनीक और नए फसलों की खेती कर रहे हैं. इससे सालाना 5 लाख तक आमदनी आसानी से कमा लेते हैं. Local 18 से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि दो एकड़ खेत में डेमो के तौर पर मिश्रित खेती करता हूं.

इन फसलों की करते हैं मिश्रित खेती
शशि कुमार कहते हैं कि मिश्रित खेती में काला धान, काला गेहूं, वर्मी कंपोस्ट, स्ट्रॉबेरी, मशरूम, शिमला मिर्च, लाल धान, काला अदरक, काली हल्दी, लाल और काला धान सहित अन्य फसल की खेती करते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इसकी खेती करने के तरीके से गांव के किसान भी जागरूक होकर नई-नई खेती करते हैं. अभी इनकी उम्र 25 साल है. नई-नई तकनीक से खेती करने के कारण वह चर्चा में रहते हैं. खेत में काला अदरक, काली हल्दी सहित अन्य कई तरह की खेती होती है. पिछले 2017 से ही वो कृषि क्षेत्र में जुड़े हुए हैं. पढ़ाई होने के बाद वह कृषि क्षेत्र में नई-नई तकनीकी का उपयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- जेब हो जाएगी खाली..करेंगे हाय तौबा! होली में 5 गुना बढ़ा पटना फ्लाइट टिकट का रेट, ये है बेस्ट ऑप्शन

नई-नई तकनीक का लिया सहारा
शशि ने कहा कि ड्रिपिंग मल्चिंग और स्प्रिंकल सहित अन्य तकनीक से खेती कर रहा हूं. वो खुद के साथ किसानों को भी नई फसल और नई-नई तकनीक से खेती करवाते हैं. 25 एकड़ खेत में काले गेहूं की खेती करते हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास एक एकड़ जमीन है, तो आप खेत के 30 प्रतिशत जमीन पर नई तकनीक और नई फसलों की खेती करें. इससे हर एक सीजन में सालाना 5 लाख से अधिक कमाई होगी.

Tags: Agriculture, Bihar News, Local18, Purnia news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!