देश/विदेश

भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम कि फंस गईं, बिहार में दर्ज हो गया केस, जानिए पूरा मामला

शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा की लोजपा रामविलास की नेत्री एवं भोजपुरी फिल्म की अदाकारा सीमा सिंह के विरुद्ध आदर्श चुनाव संचार संहिता उल्लंघन के मामले में बरबीघा थाना में केस दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोजपुरी नेत्री सीमा सिंह अपने आवास रामपुर सिंधाई पर रविवार  के दिन होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके साथ ही पूरे जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए 144 धारा भी लागू है, इसका भी उलंघन माना गया है.

एसडीओ ने बरबीघा थानाध्यक्ष को पत्र में लिखा है की डीएम के आदेश पर पूरे जिले में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना होते ही 144 धारा लागू किया गया है, जिसका भी उलंघन किया गया है. एसडीओ ने कहा की आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है और किसी ने उलंघन की तो कारवाई होगी. भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह के विरुद्ध बरबीघा थाना अध्यक्ष को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा जगत में आइटम क्वीन नाम से मशहूर एक्ट्रेस सीमा सिंह अब फिल्मों से दूर राजनीति में आ गई हैं. वर्ष 2023 में उन्होंने चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जॉइन कर ली थी. लेकिन आपको बता दें कि आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, मगर एक दौर में उनके नाम का इंडस्ट्री में डंका बजता था. आइटम सॉन्ग्स  के लिए उन्हें आज भी उतना ही याद किया जाता है जितना कि पहले किया जाता रहा है.

बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा की तरह वे भी भोजपुरी के स्पेशल नंबर्स में अपने बोल्ड और सिजलिंग  अवतार के लिए जानी जाती थीं. लेकिन, सीमा सिंह ने 2018 अगस्त महीने में सगाई थी और फिर 2019 में मार्च महीने में सौरव के साथ उन्होंने सात फेरे लिए थे. इसके बाद से इन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अप्रैल 2023 में राजनीति में एंट्री कर ली.

Tags: Bhojpuri Actress, Bihar News, Bihar politics, LJP


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!