देश/विदेश

Arindam Bagchi: अरिंदम बागची को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब UN में दिखाएंगे दम

हाइलाइट्स

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.
बागची को UN में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
वह फिलहाल विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव की भूमिका निभा रहे हैं.

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्रालय के तेज तर्रार प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) को सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अरिंदम बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है. बता दें कि 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी, बागची विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार बागची ने मार्च 2021 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें COVID-19 महामारी, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध, भारत द्वारा इस साल सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी और विभिन्न भागीदारों के साथ भारत की बढ़ती गति शामिल थी.

पढ़ें- Cricket in Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट हुआ शामिल, PM मोदी ने किया स्वागत, बोले- खुशी की बात…

रिपोर्ट के अनुसार वह वर्तमान में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव की भूमिका निभा रहे हैं. बागची को अतिरिक्त सचिव के पद पर प्रोमोशन के बाद कुछ समय पहले ही राजदूत के पद पर नियुक्ति मिलनी थी. हालांकि, G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कोविड-19 महामारी और चीन के साथ LAC पर तनाव जैसे कई बड़े मुद्दों पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा था.

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि ‘अरिंदम बागची (IFS:1995) वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, को संयुक्त राष्ट्र और जिनेवा में अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के अगले राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है.’ बयान में कहा गया है कि बागची के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है. मालूम हो कि बागची रुचिरा कंबोज की जगह लेंगे, जिन्हें दो अगस्त 2022 को संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था.

Tags: Arindam Bagchi, Ministry of External Affairs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!