होली के दिन टी-शर्ट से चल जाएगा काम या पहनने होंगे फुल बाजू के कपड़े… जानें IMD का अपडेट

हाइलाइट्स
इस बार होली मार्च के अंत में मनाई जाएगी.
IMD ने होली पर मौसम का अपडेट जारी किया है.
नई दिल्ली. होली का त्योहार आने को है. बच्चों में अभी से इसका क्रेज दिखने लगा है. स्कूल से एग्जाम देकर लौट रहे बच्चे आय दिन होली के रंगों में सराबोर नजर आ ही जाते हैं. ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजमी है कि जब 25 मार्च के दिन बड़े से लेकर बुजुर्ग होली बनाएंगे, तब मौसम कैसा रहेगा? क्या आधी बाजू के कपड़ों से काम चल जाएगा या फिर आपको फुल कपड़े पहनने होंगे. मौसम विभाग की तरफ से इसे लेकर अहम जानकारी दी गई है.
मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने कहा कि उत्तर भारत में होली के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. दिल्ली में तापमान 24 या 25 मार्च को 33 डिग्री तक पहुंच जाएगा, बारिश की संभावना भी कम है. अगले 2 दिन के दौरान मध्य भारत और पूर्व भारत में बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे यह भी समाप्त हो जाएगी और होली के बाद अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगेगी.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है होली सुखी रहेगी और गर्म रहेगी. अभी तक तापमान इतना नहीं बड़ा था. अभी दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों का तापमान अच्छा है लेकिन तीन से चार दिनों में वेदर डिक्रीज होगा और टेंपरेचर जो है वह बढ़ जाएगा. बस रात का मौसम हल्का सुहाना रह सकता है लेकिन गर्मी जो है वह धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगी. होली के दौरान मौसम पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों और उत्तर प्रदेश में गर्म रहेगा.
.
Tags: Delhi weather, Holi celebration, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 21:32 IST
Source link