मध्यप्रदेश
Fifth metro train arrived in Bhopal | भोपाल आई पांचवीं मेट्रो ट्रेन… ये हैं खासियतें: गुजरात से 3 बड़े ट्रॉलों में लाए गए 3 कोच; सुभाषनगर डिपो में उतारे – Bhopal News

भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को भोपाल में एक और मेट्रो ट्रेन आ गई। इसे मिलाकर अब तक 5 मेट्रो आ चुकी हैं।
गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से मंगलवार को एक और मेट्रो ट्रेन आ गई। इसे मिलाकर अब तक भोपाल में 5 मेट्रो ट्रेन आ चुकी हैं। एक ट्रायल रन के लिए ट्रैक पर दौड़ रही है, जबकि 3 को डिपो में ही चलाया जा रहा है। मंगलवार को आई पांचवीं ट्रेन को सुभाष नगर डिपो में उतारा गया। अब इसकी टेक्निकल टेस्टिंग की जाएगी।
भोपाल में कुल 27 और इंदौर में 25 मेट्रो आएंगी। हर मेट्रो
Source link