मां नरेगा मजदूर और पिता बेचते हैं ठेले पर कचौड़ी…अब बेटी बनेगी डॉक्टर

रवि पायक/भीलवाड़ा. दिल में अगर कुछ कर दिखाने का जुनून और कुछ पाने की लग्न हो तो हर हाल में कामयाबी आपके कदम छू लेती है. भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे की बेटी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद कभी हार नहीं मानी और अब वह डॉक्टर बनेगी. घर में ही पढ़ाई करते हुए भीलवाड़ा बेटी भूमिका ने नीट में बाजी मार ली और उसका चयन पश्चिम बंगाल के आरामबाग प्रफुल्ल चंद्र सेन मेडिकल कॉलेज में हो गया.
भूमिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है. बता दें कि भूमिका की मां एक मनरेगा श्रमिक है और पिता कचौड़ी की दुकान लगाते हैं और इसके बावजूद दो छोटी बहनों के बीच बड़े संघर्षों के साथ भूमिका ने अपने घर पर रहकर कई घंटों तक पढ़ाई की जिसका फल उसे अब मिला है.
सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
भूमिका ने बताया कि दो छोटी बहनों की बड़ी बहन होने के चलते सर पर कई तरह की जिम्मेदारियां थी और घर की आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं थी. इसलिए मन में सोच लिया था कि जिंदगी में 1 दिन कुछ करके दिखाना है. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से कक्षा 10 में 93% तथा कक्षा 12 में 95% से अधिक अंक प्राप्त किए.
यह भी पढ़ें : हे प्रभु! ये ऑटो रिक्शा है या बस…3 की जगह बैठा रखी थी 21 सवारियां
मां नरेगा श्रमिक और पिता कचौरी बेचने वाले
भूमिका की मां सरस्वती नरेगा में मजदूरी करती हैं और पिता कैलाश कचौड़ी बेच परिवार का पेट पालते हैं. उन दोनों का कहना है कि अपनी बेटी के इस कामयाबी को लेकर वह बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि हमारे तीन बेटियां हैं और हम दोनों तीनों बेटियों को बेटों के समान मानते हैं. हर माता-पिता से यही कहना चाहते हैं कि अगर आपके बेटा नहीं है तो क्या हुआ आपकी बेटी किसी से कम नहीं है. वह भी कुछ कर दिखा सकती है. बस जरूरत है तो बेटी के साथ देने की और पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने की.
भामाशाहों ने की मदद
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते अब परिवार के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है कि मेडिकल कॉलेज में बेटी का एडमिशन कैसे करवाएं. ऐसे में परिवार ने भामाशाह से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद आसींद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जबर सिंह सांखला 51000 रु और स्थानीय पार्षद सत्येंद्र सिंह चौहान ने 21000 राशि बालिका के परिवार को सौंपी है.
.
Tags: Local18, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 17:15 IST
Source link