कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 12 सीटों पर नाम तय किए, अधीर रंजन चौधरी का टिकट पक्का

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल रहा है. इस लिस्ट में राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों पर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल की 12 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी का टिकट पक्का कर दिया है.
जानकार बताते हैं कि कांग्रेस की आज की चुनाव समिति(CEC) की बैठक में 11 राज्यों की लगभग लगभग 80 सीटों पर चर्चा हो रही है. इनमें अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन हो रहा है.
सूत्र बताते हैं कि पश्चिम बंगाल की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल के अलावा चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, West bengal, West Bengal Congress
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 18:20 IST
Source link