मध्यप्रदेश

A truck hit a bus which was changing tyres | टायर बदल रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर: सूरत से यूपी जा रही थी मजदूरों से भरी बस; ड्राइवर सहित तीन की मौत – Guna News

बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी।

जिले के राघौगढ़ इलाके में बुधवार अलसुबह एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। बस का टायर पंचर हो गया था। इसलिए बस को सड़क किनारे खड़ा कर टायर बदल रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह दो शवों का राघौगढ

.

मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक UP 78 GT 4347 गुजरात के सूरत से उत्तरप्रदेश जा रही थी। इसमें ज्यादातर यूपी के मजदूर बैठे थे। मंगलवार को बस सूरत से निकली। बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे बस गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में पहुंची। यहां बस का टायर पंचर हो गया। बस ड्राइवर ने सड़क किनारे बस खड़ी की और टायर बदलने लगे। बस खड़ी होने पर कुछ सवारियां भी बस से नीचे उतर गईं।

इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस आगे खिसक गई। इससे टायर बदल रहे दो लोग उसकी चपेट में आ गए। वहीं बस से उतर रही एक सवारी भी उसकी चपेट में आ गई। वह बस से नीचे गिरा और बस उसके ऊपर चढ़ गई। वहीं टायर बदल रहे दोनों लोग भी टायर के चपेट में आ गए। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी के दो गंभीर घायल हो गए। एक को राघौगढ़ अस्पताल और एक को गुना अस्पताल भेजा गया। राघौगढ़ में दूसरे व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

राघौगढ़ थाना प्रभारी TI जुबेर खान ने बताया कि सूरत से यूपी जा रही बस का टायर पंचर हो गया था। ड्राइवर सड़क किनारे बस को खड़ी कर टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में यूपी के प्रतापगढ़ के त्रिलोकपुर के रहने वाले अनुज(23), जालौन जिले के ऊसरगांव के रहने वाले देशबंधु(35) और उन्नाव जिले के दुर्गागंज के रहने वाले रामराज(35) की मौत हो गई। सभी के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।

कंपनी बंद हुई तो मालिक ने छुट्टी दे दी

सड़क हादसे में मृतक रामराज के साढू अनिल ने बताया कि वे लोग सूरत में एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। रामराज वहां हेलपरी का काम करते थे। कुछ दिन पहले फैक्ट्री में आग लगने के कारण फैक्ट्री बंद हो गई। इस वजह से मालिक ने मजदूरों को छुट्टी दे दी। मालिक ने आने जाने का किराया दिया और कहा कि सैलरी अकाउंट में डाल दी जाएगी। इसी वजह से वह मंगलवार को अपने घर जाने के लिए निकले थे।

मृतक रामराज। फाइल फोटो।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!