मध्यप्रदेश

Damoh: Youth Murdered By Pelting Stones, Father Expressed Suspicion On Three People – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के खजरी मोहल्ला में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सड़क पर अंकेश राय नामक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के सिर पर किसी बड़े भारी पत्थर, या किसी भारी चीज से हमला किया गया है, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया है। मृतक के पिता ने मोहल्ले के तीन लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार अंकेश उर्फ अक्कू पिता लब्बू राय (18) का शव मिला है। घटना की जानकारी देते हुए पिता लब्बू राय ने बताया कि उसके बेटे की हत्या मोहल्ले के ही परशु साहू, प्रकाश साहू और शुभम साहू ने की है। दो महीने पहले इन लोगों ने बेटे को उनके घर तरफ आने से मना किया था। पिता ने बताया अंकेश शाम पांच बजे शादी समारोह में बांसा गया था रात को घर आ गया। करीब एक बजे किसी का फ़ोन आया तो बेटा घर से बाहर बात करने निकल आया और पूरी रात घर नहीं आया। सुबह बेटी ने बताया कि भाई घर नहीं आया। उन्होंने बेटे के दोस्त उदय ठाकुर को सुबह पांच बजे फ़ोन लगाया और अंकेश के घर न आने की बात कही। पड़ताल के बाद उदय ने बताया कि अंकेश सड़क पर पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे तो बेटे की लाश पड़ी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि खजरी मोहल्ला में रहने वाले अंकेश उर्फ अक्कू पिता लब्बू राय का शव मिला है। चेहरा बिगड़ा हुआ है। मर्ग कायम करके मामले को जांच में लिया गया है।

परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या हादसा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!