मध्यप्रदेश
Beaten with sticks over wall construction dispute, case registered | दीवार बनाने के विवाद पर डंडे से पीटा, केस दर्ज – datia News

दतिया29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया| दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बीकर में कुछ लोगों ने दीवार बनाने को लेकर एक महिला व उसके परिवार के लोगों की फावड़ा और डंडे से मारपीट कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बीकर निवासी रामदेवी (43) पत्नी गनेश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर की दीवार बनवा रही थी। तभी गांव के ही सियाशरण कुशवाहा, आत्माराम कुशवाहा, कौशल किशोर और राघवेंद्र कुशवाहा ने आकर गाली गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से रोका तो आरोपियों ने उसकी व उसके परिवार के लोगों की फावड़ा और डंडे से मारपीट की ।
Source link