मध्यप्रदेश
Nani team is removing flex and hoardings, so that the code of conduct is not violated. | ननि टीम हटा रही फ्लैक्स व होर्डिंग, ताकि आचार संहिता का उल्लंघन न हो – Ujjain News

उज्जैनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन | आचार संहिता प्रारंभ होते ही नगर निगम अमले द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार संपत्ति विरुपण संबंधी कार्यवाही प्रारंभ की गई है, जो निरंतर जारी है। निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। सभी शासकीय एवं सार्वजनिक संपत्तियों, स्थलों से विभिन्न प्रकार के फ्लैक्स, होर्डिंग हटाए जाने के साथ ही दीवारों और अन्य स्थलों पर ऐसी वॉल पेंटिंग, जिनसे आचार संहिता उल्लंघन होने की आशंका होती है, उन्हें पेंट करते हुए मिटाया जा रहा है। यह कार्यवाही पूरे शहर में की जा रही है।
Source link