मध्यप्रदेश
नामली नगर में 31 लाख की डामर सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन, चोपड़ा चौराहा से बनेगा फोरलेन | MLA did Bhoomi Poojan of 31 lakh asphalt road in Namli Nagar, Fourlane will be made from Chopra Crossroads

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- MLA Did Bhoomi Poojan Of 31 Lakh Asphalt Road In Namli Nagar, Fourlane Will Be Made From Chopra Crossroads
रतलाम17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम के नामली नगर परिषद में कायाकल्प योजना के अंतर्गत 31 लाख रुपए की लागत से फोरलेन सहित नवीन बस स्टैंड से अंबेडकर चौराहा तक डामरीकरण रोड बनेगा। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की है। नगर परिषद नामली को मिली इस सौगात से नगर में चोपड़ा चौराहे से फोरलेन का निर्माण होगा। वहीं,नवीन बस स्टैंड से अंबेडकर चौराहे तक डामरीकरण रोड की सुविधा भी आम लोगों को मिल सकेगी।
भूमि पूजन के अवसर पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, नगर परिषद अध्यक्ष अनीता परिहार , उपाध्यक्ष पूजा श्री नाथ योगी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा संहिता कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Source link