Teachers’ felicitation ceremony at M.K. Ponda College | एम.के. पोंडा कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह: मिस्टर एमकेपीसी प्रो. राहुल सिंह और मिस एमकेपीसी खुशबू संधू सम्मानित – Bhopal News

एम.के. पोंडा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस एंड मैनेजमेंट, भोपाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शिक्षकों का सम्मान किया। वहीं शिक्षकों ने भी आशीर्वीद देकर
.
इस कार्यक्रम में मिस्टर एमकेपीसी एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रो. राहुल सिंह परिहार और मिस एमकेपीसी कॉलज डीन खुशबू संधू को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की। जिसमें पहेली बुझाने, पेपर डांस और मिमिक्री प्रमुख थी।

प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने अपने भाषण में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षा और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे शिक्षकों से प्राप्त शिक्षा को अपने जीवन में उतारें। अंत में उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम का संचालन एम कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी दीपेंद्र मलिक और उनकी टीम ने किया। इसके पश्चात रेड रोज ग्रुप मैनेजमेंट द्वारा शिक्षकों के सम्मान में अंतरा वृंदावन मैरिज गार्डन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी ग्रुप के शिक्षकों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रेड रोज ग्रुप के चेयरमैन सुमित पोंडा ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उपहार प्रदान किए।
Source link