Ujjain News Corporation Staff Alerted For Property Tax Collection – Amar Ujala Hindi News Live

निगम संपत्ति कर टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन नगर पालिका निगम संपत्ति कर अमले द्वारा कर वसूली की कार्रवाई निरंतर जारी है। प्रतिदिन बकाया संपत्ति करदाताओं से संपर्क करते हुए कर वूसली की जा रही है। साथ ही बड़े बकाएदारों के यहां संपत्ति कर जमा करने के लिए शक्ति पत्र (कुर्की वारंट) चस्पा किए जा रहे हैं।
सोमवार को संपत्ति कर अमले द्वारा उद्योगपुरी क्षेत्र में पहुंचकर बड़े बकाएदारों से संपर्क किया गया।संपत्ति कर जमा कराए जाने के साथ ही बड़े बकायदार, जिनके द्वारा संपत्ति कर जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे करदाताओं पर कुर्की वारंट चस्पा करने की कार्रवाई की गई। साथ ही संपत्ति कर अमले द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्योगों के वर्तमान क्षेत्र की नप्ती भी की जा रही है।
उसी के अनुसार संपत्ति कर वसूला जा रहा है। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि ऐसे करदाता जिन्होंने अभी तक अपना बकाया संपत्ति कर एवं जल कर जमा नहीं कराया है, वे अपना बकाया संपत्ति कर, जल कर जमा कराए। साथ ही कुर्की वारंट जैसी अप्रिय स्थिति से बचें एवं शहर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
Source link