डीआईजी अमित सांघी को दी विदाई पार्टी: जिले के पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिला- अमित सांघी

छतरपुर। छतरपुर शहर गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है तो यहां पत्रकारों के साथ पुलिस का समन्वय भी बेहतर रहा है। हम यूं भी कह सकते हैं कि पुलिस और पत्रकारों के आपसी समन्वय का नाम ही छतरपुर शहर की पहचान है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। छतरपुर शहर की पत्रकारिता निश्चित ही पुलिस के लिए बेहतर मददगार साबित होती है। यह विचार छतरपुर से डीआईजी के पद पर पदोन्नत होकर राजधानी भोपाल स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने व्यक्त किए।स्थानीय पन्ना रोड स्थित होटल लॉ केपिटॉल में पत्रकार कल्याण महासंघ के तत्वाधान में विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन डीआईजी अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरी अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, अजय दोसाज, रविंद्र अरजरिया, विनोद अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में पत्रकार कल्याण महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू सिंह परिहार ने जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों के साथ पदोन्नत डीआईजी अमित सांघी एवं नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी अमित सांघी ने कहा कि जब वह ग्वालियर से स्थानांतरित होकर छतरपुर आए तो पत्रकारों की संख्या को लेकर बात सामने आई लेकिन जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो लगा कि छतरपुर शहर की पत्रकारिता समाज के विकास और जागरूकता की दिशा में बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ पत्रकारों का बेहतर समन्वय गंभीर अपराधों के खुलासे में भी संजीवनी की तरह काम आया। कार्यक्रम में नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि का परिचय देते हुए कहा कि वे भी पत्रकारों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर काम कर छतरपुर जिले को अपराध मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक खरे, जीतेंद्र रिछारिया, अंकुर यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में डीआईजी अमित सांघी एवं नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन को पत्रकार कल्याण महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू सिंह परिहार ने स्मृति चिंह भेंट किए। आभार प्रदर्शन पत्रकार विनोद अग्रवाल ने जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र शुक्ला ने किया।