मध्यप्रदेश
Dewas- Volunteers came out marching with Ghosh. | घोष के साथ निकला पथ संचलन: कदमताल करते हुए निकले RSS के स्वयंसेवक – Dewas News

देवास2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता संचलन का आयोजन रविवार शाम को किया गया। इस गुणवत्ता संचलन में देवास जिले के सभी खण्डों से चयनित स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। यह गुणवत्ता संचालन उत्कृष्ठ विद्यालय से प्रारंभ होकर सयाजी द्वार से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा सुभाष चौक, पीठा रोड से एबी रोड पर लाल गेट, पंप चौराहा, सिविल लाइन चौराहा होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुआ।
गुणवत्ता संचलन के लिए सभी खण्डों में स्वयंसेवक करीब एक माह
Source link