The Effect Of Bharat Bandh Was Also Seen In Shajapur – Amar Ujala Hindi News Live

MP News: शहर में भी भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है। बाजार में कई दुकानें नहीं खुली हैं। वहीं जो दुकान खुली हैं, उन्हें बंद समर्थक लोग मौके पर पहुंचकर आग्रह और अपील करके बंद करवा रहे हैं।
शाजापुर में भारत बंद का असर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाजापुर में भारत बन्द के आह्वान को देखते हुए सुबह से ही पुलिस भी सक्रिय है और विभिन्न स्थानों पर नजर रखी जा रही है। वहीं जो बंद समर्थक बाजार में घूम कर लोगों से संस्थान बंद करने की अपील कर रहे हैं। उनके साथ भी पुलिस बल हर समय मौजूद है। फिलहाल बाजार में अधिकांश दुकानें बंद हैं। शहर में बंद का असर दिखाई दे रहा है। भारत बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस भी खासी सक्रिय है।
सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है
पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपील जारी की है। जिसमें कहा गया है कि भारत बंद के आह्वान को लेकर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट कमेंट्स या वीडियो प्रसारित करने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की साइबर सेल टीम भी इस पर नजर रख रही है।
दुकानदार और बंद समर्थकों में कहासुनी भी हुई
बंद समर्थक शहर के मुख्य बाजारों में घूम कर दुकानदारों से संस्थान बंद करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान शाजापुर की नई सड़क पर एक दुकानदार और बंद समर्थक के बीच हल्की कहासुनी भी हुई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को संभाला और बात नहीं बड़ी। बंद समर्थक दुकानदारों से संस्थान बंद करने की अपील कर रहे हैं। अधिकांश बाजार बंद दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ दुकान खुली हुई भी हैं।
Source link