मध्यप्रदेश
61 cylinders were kept in the tent warehouse, blast took place in these | टेंट गोदाम में रखे थे 61 सिलेंडर, इन्हीं में ब्लास्ट: भोपाल के बाग मुगालिया इलाके में लगी थी आग; कलेक्टर को सौंपेंगे रिपोर्ट – Bhopal News

भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के बाग मुगालिया इलाके में जिस टेंट हाउस के गोदाम में 15 मार्च को भीषण आग लगी थी, उसमें कुल 61 कमर्शियल सिलेंडर रखे थे। इनमें से 20 में ब्लास्ट हुआ था और इलाके में दहशत फैल गई थी। इस मामले की जांच करने के बाद अब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। टेंट हाउस संचालक के साथ गैस एजेंसी की भी भूमिका देखी जा रही है। दोनों पर ही एफआईआर दर्ज हो सकती है।
खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि गोदाम संचालक के पास
Source link