Love Couple Commits Suicide By Hanging – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बटकाखापा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लड़की की उम्र कम होने की वजह से युवक के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था। संभवतः इसी के चलते दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।
एएसआई कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि मोयाकुही के जंगल में शनिवार को 21 वर्षीय युवक और नाबालिग का शव फंदे पर लटका मिला। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक और नाबालिग दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। नाबालिग के परिजनों ने शादी का रिश्ता भेजा था, लेकिन लड़की की उम्र कम होने की वजह से उन्होंने रिश्ता करने से इनकार कर दिया था। शुक्रवार रात युवक और नाबालिग अचानक गायब हो गए थे। तलाश के दौरान शनिवार को दोनों के शव फंदे पर लटका मिला। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
साड़ी के टुकड़े से लगाया फंदा
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच दोनों अपने-अपने घर से निकले थे। दोनों शव पेड़ पर लगे फंदे पर लटके मिले है। नाबालिग की साड़ी का कुछ हिस्सा फाड़कर दोनों ने फंदा लगाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Source link